कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत हासाडूंगरी निवासी मोहम्मद आजाद खान उर्फ मिंटू पिछले 5 महीने से लापता है. इस संबंध में मोहम्मद आजाद की मां ने कपाली ओपी में एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है.


विज्ञापन
इस संबंध में मोहम्मद आजाद खान की मां इशरत खातून ने कहा कि मेरा बेटा मानसिक रूप से थोड़ा बीमार है. पहले भी कई बार वह घर से चला जाता था लेकिन 8 से 10 दिनों में वापस आ जाता था. 18 अक्टूबर 2024 को वह बिना बताए कहीं चला गया. हमें लगा कि कुछ दिनों में हमेशा की तरह वापस आ जाएगा लेकिन आज तक वो घर नहीं लौटा. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही बेटा है और वही मेरे जीने का सहारा भी है. उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2025 को कपाली पुलिस को लिखित सूचना दी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

विज्ञापन