सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में युवा कांग्रेस जिला कमेटी ने पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश मुंदुईया के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मूल्य वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में सरायकेला गैरेज चौक पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश ने कहा पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र सरकार तानाशाह हो गई है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार तत्काल पेट्रोल एवं डीजल तथा रसोई गैस की कीमतें काम नहीं करती है तो युवा कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी. उन्होंने कहा कि एक तो ऐसे ही हर जरूरत की चीजों की मूल्य वृद्धि से जनता त्रस्त है, ऊपर से केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थ की बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर दी है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. प्रदर्शन में प्रदेश सचिव परमिंदर कुमार मिश्रा, खरसावां विधानसभा अध्यक्ष मनसा सिंह मुंडा, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, एमपी सरदार, चंदन भगत, रविंदर महादेश, सुभाष कमल, किशन, वीरू हैस्सा समेत काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन