गम्हरिया/ Bipin Varshney झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सरायकेला एनडीए को चुनाव से पूर्व तगड़ा झटका लगा है. जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन अपनी जीत को लेकर पुरजोर ताकत लगा रही है, वहीं सरायकेला- खरसावां आजसू पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सह जानेमाने समाजसेवी सनी सिंह ने चुनावी माहौल में पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी है. उनके साथ पूरी टीम ने अपना इस्तीफा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सन्नी ने बताया कि आजसू पार्टी एक ऐसा संगठन है जिसमें गैर कुड़मी का कोई वजूद नहीं है. साथ ही निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की भी कोई इज्जत नहीं की जाती है. यह संगठन पूंजीपतियों की संगठन बनकर रह गई है. श्री सिंह ने आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में लिखा है “सरायकेला- खरसावां युवा जिला अध्यक्ष एवं आजसू के सक्रिय सदस्य के रूप में मेरी भूमिका अहम रूप से जारी रही है, परंतु संगठन द्वारा मान- सम्मान न मिलने के कारण एवं कुछ निजी कारणों को लेकर अब मैं अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हूं. अतः श्रीमान से आग्रह है कि मुझे सरायकेला- खरसावां युवा जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए. इसे मेरा त्यागपत्र भी माना जाए.” श्री सिंह ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी से जुड़ने के पश्चात उन्होंने सरायकेला जिला की पूरी टीम का विस्तारीकरण किया था एवं पार्टी के हरएक कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज कराई जा रही थी, परंतु संगठन द्वारा दरकिनार किए जाने एवं मान- सम्मान न मिलने के कारण अत्यंत ही दुःखी मन से अपने पद से इस्तीफा देने को विवश हूं. संगठन से जुड़ने के बाद आजसू पार्टी की विचारधाराओं को जन- जन तक पहुंचाने का अत्यंत प्रयास किया था एवं संगठन के लिए तन, मन और धन से खड़ा था, लेकिन यहां पर तो छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं की पूछ ही नहीं है जिसे लेकर आजसू सरायकेला जिला के युवा प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा देने का मन बना लिया. श्री सिंह ने आजसू पार्टी के प्रति तंज कसते हुए कहा कि जहां पर छोटे कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है वैसे संगठन से जुड़कर कार्य करना हमारे लिए असंभव है.