सरायकेला: एक अरसे के बाद सूबे के पारा शिक्षक एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से सभी प्रखंडों में पारा शिक्षकों को आगामी 31 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय बैठक करने का निर्देश जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के प्रति दमनकारी नीति के बाद जिस तरीके से हेमंत सरकार में शामिल तमाम घटक दल पारा शिक्षकों के हिमायती बन कर आगे आए थे, उससे राज्य भर के पारा शिक्षकों में सुरक्षित भविष्य को लेकर एक आस जगी थी, परंतु सरकार गठन के तकरीबन 2 साल बाद वह अब महज दिखावा साबित होने लगा है, क्योंकि वर्तमान सरकार विगत 2 वर्षों में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान की दिशा में एक कदम भी नहीं चल पाई है. सेवा शर्त नियमावली के पूरे मामले पर मुख्यमंत्री की चुप्पी और शिक्षा मंत्री के पल-पल बदलते बयान और टालमटोल रवैया से पारा शिक्षक निराश और व्यथित हैं. ऐसा लगने लगा है कि वर्तमान सरकार भी पूर्ववर्ती सरकारों की राह पर ही चल पड़ी है. इसे देखते हुए राज्य भर के पारा शिक्षकों का धैर्य अब समाप्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि पारा शिक्षक पूरी तरह से आक्रोशित होकर उबाल पर हैं. पंचायत चुनाव की आचार संहिता को नजदीक देखते हुए एक बार फिर मोर्चा ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए निर्णायक आंदोलन का बिगुल फूंकने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन की तैयारी को लेकर आगामी 31 अक्टूबर को जिले के सभी प्रखंडों में पारा शिक्षक बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. जिसके बाद जिला स्तरीय बैठक में तमाम प्रखंडों से रायशुमारी कर प्रदेश नेतृत्व को आंदोलन के प्रारूप से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों के आक्रमक तेवर और चट्टानी एकता सरायकेला- खरसावां जिले की पहचान रही है. और एक बार फिर से हक एवं अधिकार की लड़ाई में जिला अग्रणी भूमिका निभाएगा.
Friday, November 22
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण