सरायकेला: व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योगाभ्यास किया गया.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, जिसे सदियों से कई बीमारियों का उपचार करने के लिए किया जा रहा है. भारत के साथ ही आज पूरी दुनिया योग की ताकत को समझ गई है. योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है. इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार होता है. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित शेखर, कंकण पट्टादार, सीजेएम मंजू कुमारी, एसीजेएम कवितांजली टोप्पो, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुशील पिंगुआ व प्रभारी न्यायाधीश अमित आकाश सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.