SARAIKELA जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे कार्यशाला का आयोजन किया गया. कायर्शाला का उद्घाटन उपायुक्त अरवा राजकमल व डीडीसी प्रवीण गागराई ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.


इस मौके पर डीसी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि भविष्य में पानी की समस्या ना हो और इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए 2024 तक यह प्रयास है कि हर घर नल जैसी सुविधा को उपलब्ध कराया जाए. उपायुक्त ने कहा यह हम सब की जिम्मेदारी है, कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने आस- पास एवं रिश्तेदारों को जल की महत्ता, जल की गुणवाता एवं जल संरक्षण जैसी विभिन्न बिन्दुओ के संबंध में जानकारी देते हुए जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करें. डीसी ने कहा जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल प्रदान करने हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय है. स्वच्छ जल एवं साफ- सफाई से बीमारियों से बचा जा सकता है. डीसी ने स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान को आपसी समन्वय बनाकर सफल बनाने की बात कही, ताकि स्कूलो में भी स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पूर्व से सभी संचालित योजनाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर उसे जल्द पूर्ण करने एवं जल से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत आने पर उस पर उसका त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया.
पीएचईडी के कनीय अभियंता रामनरेश पासवान ने बताया कि जल नल अभियान के तहत जिले के चार प्रखंड प्रखंडो सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, कुचाई के कुल 60 गावों में जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता के प्रति वॉटर टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले के सभी जल सहिया दीदीयों को वाटर टेस्टिंग किट उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे सभी पंचायत में जा कर पानी की गुणवत्ता का जांच कर सके, जिससे यह जानकारी मिल सके, कि यह पानी पीने योग्य है, अथवा नहीं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 111 में से 96 किट का वितरण किया जा चुका है. 1 वॉटर टेस्टिंग किट द्वारा विभिन्न माध्यम से में कुल 100 टेस्ट सैंपल की जांच की जा सकती है. इस दौरान जिले में बेहतर कार्य कर रही 10 जलसहिया दीदियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिनमें विनीता महतो, ममता महतो, नर्मदा महतो, संगीता महतो, सुनीता महतो, शांति मुंडारी, रीना देवी, रायमुनि सरदार, सुनारी सरदार एवं जयदी बोदरा शामिल है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा व जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा समेत सभी बीडीओ उपस्थित रहे.
