सरायकेला/ Pramod Singh जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. सरायकेला के बड़बिल चौक स्थित आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने परंपरागत झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. इस दौरान लगभग तीन किलोमीटर का मैराथन दौड़ हुआ. इस दौरान आदिवासी एकता जिंदाबाद के जयकारे भी लगाए गए.
इसके बाद आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र बड़बिल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बच्चों के बीच चित्रांकन व लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई. विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया.
video
सोनाराम बोदरा ने कहा कि आदिवासी एकता को सुदृढ़ बनाए रखते हुए भाषा, संस्कार व संस्कृति के विकास के लिए सदैव कार्य किया जाएगा. सोनाराम बोदरा ने अपनी संस्कृति, परंपरा व प्राकृतिक संपदा की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए नौ अगस्त 1994 को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी. इसके बाद नौ अगस्त 1995 को प्रथम विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. विजेता और उपविजेता धावकों को पुरस्कृत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)