सरायकेला Pramod Singh विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल में 11 से 24 जुलाई तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, एसीएमओ डॉ डीके सिंहा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.


जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है ताकि देश की जनसंख्या पर नियंत्रण हो. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश का विकास संभव है. डॉ. बरियल मार्डी ने कहा कि आज हमारे देश में जनसंख्या का ग्रोथ लेवल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के अनुरूप बंध्याकरण व नसबंदी करने के लिए लोगों को जागरूक करें. इस दौरान परिवार नियोजन के तहत बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम व सहिया को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डीपीएम निर्मल कुमार ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो व कुंवर अनूप सिंहदेव समेत अन्य उपस्थित थे.
video
