चांद पर घर बना कर रहने की सोचने वाले आज के हाईटेक युग में भी ग्रामीण क्षेत्रों में डायन कुप्रथा जैसी रूढ़िवादी परंपराएं अपने चरम पर हैं. बीते दिनों सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़कुम पंचायत के कृष्णापुर गांव में सामने आए डायन कुप्रथा के मामले को लेकर शनिवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोध जताया है. मामले को लेकर सरायकेला पहुंचे सालखन मुर्मू ने इस संबंध में उपायुक्त से टेलिफोनिक बात कर रामराई हांसदा के पीड़ित परिवार की गांव में पूरी सुरक्षा के साथ सकुशल वापसी की मांग की. जिस पर उपायुक्त द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. सालखन मुर्मू द्वारा मौके पर बताया गया कि बीते 21 जून को ग्रामीणों ने बैठक कर रामराई हांसदा की पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार को गांव से दरबदर किया है. जिसके बाद 5 बच्चों सहित रामराई हांसदा अपनी पत्नी को लेकर रिश्तेदार के यहां रहने को विवश है. इससे रामराई की गांव की खेती तबाह हो गई है. और बच्चों का पढ़ाई बाधित हो गया है. पीड़ित रामराई हांसदा ने कहा है कि परिवार में कुल सात सदस्य हैं. मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूं. इसके अलावा अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती करता रहा हूं. विगत 21 जून को मेरे पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों द्वारा बैठक किया गया, और बैठक में मुझे गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया. गांव ना छोड़ने पर मुझे परिवार सहित जान मारने की धमकी देने लगे. तब से मै गांव नही गया हूं. उन्होने कहा गांव के माझी मंगल किस्कू, सुरेश किस्कू, बिगुल किस्कू, लोखीन किस्कू, भोस्को हांसदा, संगा किस्कू, हिमा किस्कू, झोकरो सारडी,जयराम हेम्ब्रेम, अलोमनी मुर्मू, दुलु टुडू, भुट्टी टुडू, देविघासी टुडू, होपना किस्कू, मंगल किस्कू, कृष्ण पूर्ति, बुलाय किस्कू, चरण हांसदा सहित अन्य ग्रामीणों ने इसका समर्थन किया और मुझे गांव से भगा दिया. रामराई ने सालखन मुर्मू से न्याय दिलाने एवं अपने व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि सामान्य जीवन व्यतीत कर बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकूं.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video