सरायकेला: प्रखंड के मुड़कम पंचायत भवन और नुवागांव पंचायत भवन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार गांव में रहने वाले गरीब, युवाओं और हर समाज की चिंता करती है, और हर समाज की चिंता करते हुए मोदी की कैबिनेट योजना बनाती है, और उस योजना लाभ सीधा- सीधा गांव तक पहुंचता है. ऐसा प्रधानमंत्री हम लोग को बहुत मुश्किल से मिला है और ऐसे प्रधानमंत्री को रोकने के लिए कई तरह के राजनीतिक षड्यंत्र भी रचे जा रहे हैं. फिर से 2024 में तीसरा बार मोदी को किसी भी हाल में प्रधानमंत्री नहीं बने इसका राजनीतिक योजना बना रहे हैं, लेकिन उस राजनीतिक योजना बनाने वाले पार्टी के लोगों को हम लोगों को जवाब देना होगा कि मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो सब कुछ है.
इस मौके पर मुखिया जय श्री बोदरा, मुखिया प्रमिला हेम्ब्रम,पूर्व मुखिया सुधीर बोदरा, ग्राम प्रधान नदिया हेम्ब्रम, लाल सिंह संडी, गोरा चंद हेंब्रम, महिला समिति के प्रमुख जीतमनी टुडू, बुद्धेश्वर महतो विवेक मोदक, राजू महाली, प्रशांत साहू, पांडू नायक, मुकुंद दास, झाड़ी नायक, जाबेश्वर मुदी, बिजय बोदरा, त्रिलोचन पति, राज किशोर महतो, पाण्डु नायक, बेबी सोरेन आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur