सरायकेला: सरायकेला व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ जश्न मनाते हुए नए साल का स्वागत किया और एकदूसरे को बधाई दी. शुक्रवार देर शाम से रात तक सरायकेला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रंगररंग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने बारह बजते ही 2021 को विदाई देते हुये 2022 का भव्य स्वागत किया.
नए साल के स्वागत में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी हुई जिसकी गूंज चारों ओर गूंजने लगी. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रात भर डीजे की आवाज गूंजती रही और युवा वर्ग एवं बच्चे डीजे की संगीत पर थिरकते रहे. नये साल के आते ही क्षेत्र में पिकनिक का दौर शुरु हो गया. पहली जनवरी शनिवार को सरायकेला व सीनी के आसपास खरकई एवं संजय नदी के पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने जमकर पिकनिक मनाया. सरायकेला व आसपसा के पिकनिक स्पॉट पर युवा वर्ग के साथ बड़े- बुजुर्ग, महिला व बच्चे पिकनिक मनाने पहुंचे और जम कर पिकनिक का आनंद लिया. खरकई नदी पर तट पर स्थित मिरगी चिंगड़ा रमणिक स्थल होने के कारण यहां लोगों की काफी भीड़ होती है. पहली जनवरी को यहां जमशेदपुर एवं आसपास के काफी संख्या में लोगों ने जम कर पिकनिक का लुत्फ उठाया. मिरगी चिंगड़ा के अलावे तितिरबिला व कुदरसाई समेत खरकई नदी के विभिन्न पिकनिक स्थल पर लोगों ने जम कर पिकनिक का आनंद लिया. जगह- जगह पिकनिक स्पॉट पर लोग अपने पसंद के व्यंजन व भोजन बनाकर खाने में मस्त रहे. साथ ही डीजे में संगीत की धुन पर युवकों ने जमकर जश्न मनाया. इधर संजय नदी पर राम बाबा आश्रम के नीचे एवं संचय पुल के दोनों ओर जगह- जगह लोंगों ने जम कर पिकनिक मनाया. आवागमन में सुविधा एवं समतल स्थल होने के कारण इन दिनों यहां पर पिकनिक के लिए लोगों की जमघट लग जाती है और लोग यहीं सपरिवार पिकनिक मनान पसंद करते हैं. इसके अलावे संजय नदी पर दुगनी, डोंडा, चमारु आदि गांव में भी लोगों ने जमकर पिकनिक मनाया. पिकनिक को लेकर बुधवार को मुर्गो की कीमतों में काफी उछाल रही. शुक्रवार को जिंदा मुर्गा 120 से 130 रुपये किलो तथा काट कर 170 से 180 रुपये किलो से अधिक तक बिका. वहीं मटन सात सौ रुपये किलो से भी अधिक कीमतों पर बिका. नये साल के प्रथम दिन सरायकेला, सीनी एवं आपसाप में हजारों की संख्या में मुर्गा एवं बकरे की खपत हुई. इसी के अनुपात में शराब की भी जमकर बिक्री हुई. पिकनिक स्पॉट के अलावे गांव- घरों में भी लोगों ने नए साल का जश्न बनाया और मनपसंद व्यंजन बनाकर खाया. नव वर्ष में पिकनिक को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई भी. पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश के निर्देशानुसार पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी. मुख्य मार्गों पर पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई थी, और जगह- जगह वाहन चेकिंग की जा रही थी. नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ी निगरानी रखी गई थी. मुख्य मार्ग पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी गई थी.