कांड्रा: भीषण गर्मी और प्रचंड धूप की तपिश झेल रहे कांड्रा वासियों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली. शाम 4 बजते ही बादलों से पूरा आसमान पट गया और चारों तरफ अंधेरा छा गया.
विज्ञापन
इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी और मूसलाधार बारिश ने सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसर गया. इस आंधी पानी में बंद पड़े सरायकेला ग्लास वर्क्स की चारदीवारी ढह गई.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंधी पानी से नुकसान हुआ है. इधर स्थानीय लोगों की माने तो आंधी पानी से उन्हें गर्मी से तो राहत जरूर मिल गई लेकिन पहले से ही जारी बिजली की आंख मिचौली से तंग लोग हल्की हवा चलने से भी सहम जाते हैं, क्योंकि इसके बाद घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. यह समस्या एक दो दिन की नहीं बल्कि लंबे अरसे से जारी है.
विज्ञापन