saraikela रविवार से ही तेज हवा व लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरायकेला, राजनगर एवं खरसावां क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण खेतों में पक रही धान की फसलों को नुकसान हो रहा है. बारिश से खेतों में पानी भर गया है. धान और सब्जी की फसलें बर्बाद हो रही हैं. खेतों में पानी भर जाने से किसान पके चुके धान फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं. यही हाल रहा तो खेतों में धान के फसल अंकुरित हो जाएंगे. जिससे किसानों के लिए अपना परिवार का पेट पालना काफी मुश्किल हो जाएगा. वैसे भी इस साल शुरू में काफी ज्यादा बारिश होने के कारण किसानों ने काफी जमीन परती ही छोड़ दी है. समय पर छींटा विधि से खेती नहीं कर पाए थे. जिससे सभी खेतों की रोपनी नहीं हो पाई. बीच में बारिश नहीं होने के कारण ऊपरी जमीन में लगी फसल ठीक से नहीं हो पाई और अब बेमौसम बारिश से यदि फसल बर्बाद हो गए तो किसानों की कमर ही टूट जाएगी. बारिश से खरीफ सीजन में खड़ी फसलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. धान की फसल बरसाती पानी में हवाओं की वजह से खेतों में गिर पड़ीं हैं. खेत में मेड़ के ऊपर तक पानी भरा है. यह पूरी तरह से उत्पादन को प्रभावित करेगा. हवाओं के साथ लगातार बारिश के प्रकोप से जो धान की फसलें बच गईं, उसमें पानी की अधिकता यानि जल जमाव के कारण शाकाणु झुलसा (शीथ ब्लाईट) के साथ ही अन्य रोगों के आने की आशंका बढ़ जाती है. तेज पुरवा हवाओं ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. वर्षा के साथ तेज हवाओं के चलने से धान की फसल में लगे फूल गिरने लगते हैं, जिससे धान की बालियां सूख जाती हैं. फसल के पैदावार में भी गिरावट आती है. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक झारखंड में बारिश की संभावना जताई है.
Friday, November 22
Trending
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा