सरायकेला: सरायकेला सहित जिले भर में मौसम ने अचानक से करवट ली है. जिसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के साथ- साथ प्रातः बेला से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. इससे तापमान गिरने से मौसम में ठंडी बढ़ी. जिससे पूरा जनजीवन दिन भर अस्त-व्यस्त रहा. शनिवार को दिन भर हुए रुक-रुक कर रिमझिम बारिश से लोगों का घरों से बाहर निकलना परेशानी का सबब बना रहा. वही कामकाजी लोग और स्कूली छात्र- छात्राएं काफी परेशानी झेलते हुए अपने कार्यस्थल तक पहुंचते हुए देखे गए. मौसम में आए इस प्रकार के परिवर्तन से छोटे बड़े सभी उद्योग धंधे भी प्रभावित होते हुए देखे गए. इसी के साथ स्वेटर निकालने की आस लगाए लोगों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए शनिवार को स्वेटर के साथ छाते से भी अपनी सुरक्षा करते हुए देखे गए. मौसम के जानकारों द्वारा बताया जा रहा है कि आगामी 2 दिनों तक मौसम का हाल कुछ इसी प्रकार बना रह सकता है.

