सरायकेला :Pramod Singh सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग” द्वारा चलाई जा रही जल जन मिशन के तहत मुरुप गांव के महतो टोला निवासी हेमसागर प्रधान के घर के सामने अवस्थित खराब पड़ी लघु सोलर जल मीनार की मरम्मत कराई गई. यह जल मिनार पिछले कई दिनों से खराब पड़ी थी. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था. इसकी शिकायत मुरुप के ग्रामीणों ने डिजिटल इंडियन का परिचय देते हुए ऑनलाइन झार जल पोर्टल पर कर दी थी.
शिकायत का निष्पादन मंगलवार को हुआ. सोलर जल मीनार की मरम्मती से लोगों में जो पेय जल की समस्या थी उसका समाधान हो गया. बहरहाल यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने खराब लघु जल मीनार की मरम्मत कराने हेतु संबंधित विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया . मौके पर मुरुप पंचायत के प्रभारी मुखिया तपास कुमार महतो, हेमसागर प्रधान, विकास प्रमाणिक, संतोष महतो आदि उपस्थित थे.