सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर गांव के काशीडीह टोला निवासी प्रीति कुमारी गोप, बसंत कुमार गोप, सुभाष चंद्र महतो सहित अन्य ने घरों में नल द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि तकरीबन 160 की आबादी वाले उक्त टोले में ब्रिटिश कालीन कुआं पेयजल के लिए एकमात्र साधन बना हुआ है. वह भी प्रचंड गर्मी के कारण सूखने के कगार पर है. काशीडीह टोला भूमिगत जल नगर क्षेत्र होने के कारण स्थापित नलकूप पहले ही बेकार हो गए हैं. इस प्रकार समूचे टोला में पेयजल की समस्या बनी हुई है. विभाग द्वारा नल के माध्यम से घर- घर पेयजल आपूर्ति की शुरुआत कुछ दिनों के लिए प्रयोगात्मक रूप से की गई थी, परंतु विगत 3 महीनों से यह भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. इस संबंध में योजना के कर्मचारियों से कई बार मौखिक एवं दूरभाष द्वारा समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई है. परंतु कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है. टोला वासियों ने मांग की है कि टोले में पेयजल की समस्या को देखते हुए इस प्रचंड गर्मी में नल के माध्यम से घर-घर पेयजल की उपलब्धता कराई जाए.