सरायकेला: शहरी क्षेत्र में बाधित पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर सामाधन की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और सरायकेला शहरी क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार मच गया है. पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता की अनदेखी के कारण सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है.

श्री चौधरी ने बताया कि पेयजल आपूर्ति ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक बहाल करने से संबंधित प्रकिया समय पर पूरा नहीं किया गया जिसका असर बाधित पेयजल आपूर्ति के रूप में आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पेयजल आवश्यक सेवाओं की सूची में आता है. समय पर संवेदक का चयन नहीं करना समझ से परे है जो कार्यपालक अभियंता की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने ऐसे लापरवाह पदाधिकारी के ऊपर नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए पेयजल को नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने से संबंधित निर्देश देने एवं नियम अनुसार ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक चयन करने हेतु अविलंब निविदा प्रकाशित करने का निर्देश देने की मांग की है.
