सरायकेला: जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 12 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी समाहरणालय संवर्ग के पदाधिकारीगण एवं कर्मियों को डीसी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीसी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे सभी पदाधिकारी, कर्मियो व मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा इनके अथक मेहनत और लगन से किए गए कार्य के करण ही आज हम अच्छी तरह कार्य पूर्ण कर पाए है. उपायुक्त ने कहा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निरीक्षण क्रम में प्राय: देखा गया, कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक ने कड़ी मेहनत की जिसके परिणाम हमें देखने को मिल रहा है. इस दौरान उपायुक्त ने कहा, कि जिले के सभी ईआरओ एवं ओईआरओ ने कड़ी मेहनत किया, राज्य सरकार एवं जिला स्तर से प्राप्त दिशा- निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जो सराहनीय है. डीसी ने कहा मतदाता सूची सतत अद्यतनीकरण कार्यक्रम 2022 के दौरान जिला अन्तर्गत 59 ईचागढ़, 51 सरायकेला एवं 57 खारसावां विधानसभा क्षेत्र से कुल 85,190, 50 ईचागढ़ – 21373, 51 सरायकेला – 43,539 एवं 57 खारसावां 20, 278 प्रपत्रों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त किया गया एवं ससमय नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि एसएसआर 2022 के सूची के अनुसार जनरल पेशियों में 6% की बढ़ोतरी हुई है. प्रस्तावित सूची 2022 के अनुसार लिंगानुपात 1000/ 986 है
कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी खारसावां सुबोध कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा किया गया एवं समापन की घोषणा सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा की गई.
Add