सरायकेला/ Pramod Singh मौसीबाड़ी में मंगलवार को विपदतारिणी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं की काफी भीड़ रही. विपदतारिणी पूजा महिलाएं अपने पति और परिवार की सुरक्षा के लिए करती हैं. मान्यता है कि माता विपदहरणी तारणी की पूजा- अर्चना करने से सभी प्रकार के विपदा कष्ट अपने आप टल जाते हैं. सरायकेला शहरी क्षेत्र समेत दूर दराज से आए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने मौसीबाड़ी यानी गुंडिचा मंदिर में आयोजित तारणी पूजा में भागीदारी की.
सरायकेला, महालिमोरुप, सीनी व कोलाबीरा सहित आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं ने विपतहरणी माता तारणी की पूजा अर्चना कर अपना व घर परिवार के सुख शांति व वैभव की कामना की. सरायकेला शहरी क्षेत्र के कई स्थानों में महिलाओं ने माता तारणी का कलश स्थापित कर पूजा- अर्चना की.
महिलाओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए महिला पुलिस बल के जवान मंदिर व मेला में तैनात दिखे. तारणी पूजा को लेकर मंगलवार सुबह से ही बाजारों में पूजा का माहौल बन गया. सुबह से पूजा सामग्री की दुकानों में काफी भीड़ देखी गई. रथ यात्रा महोत्सव के मौके पर मौसीबाड़ी के समक्ष आयोजित नौ दिवसीय रथ मेला परवान पर है और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाए गए बिजली के झूले एवं बच्चों के लिए लगाए गए मनोरंजन के उपकरण पर बच्चे एवं युवकों ने जमकर आनंद लिया.