सरायकेला: केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से देशभर में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है. सरायकेला जिले में भी इस अभियान की शुरुआत हो गई है. जिले के कुल 77,422 छात्रों को टीका दिया जाएगा. पहले दिन 391 बच्चों का वैक्सिनेशन हुआ. सरायकेला सदर अस्पताल में शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डॉ वियय कुमार ने बताया, कि छात्र- छात्राओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आज से शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन मुफ्त दिया जा रहा है. इसके लिए उन्हें स्कूल द्वारा प्रमाणित उम्र प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लाना होगा. कोविन ऐप के जरिए स्लॉट बुक कराने के अलावा ऑन द स्पॉट स्लॉट बुक करा योग्य छात्र- छात्राएं वैक्सीन ले सकते हैं. वैक्सीन लेने से पहले और वैक्सीन लेने के बाद उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. सिविल सर्जन ने कहा कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. सिविल सर्जन ने बताया जिले में 18 प्लस व 60 प्लस का वैक्सीनेसन पूर्व की तरह जारी रहेगा. जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र को-मोर्बिड वर्ग के 20986 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें बुस्टर डोज दी जाएगी. सीएस ने जिलेवासियो से कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करने की अपील की है. सदर अस्पताल में सबसे पहले छात्रा ऋषिका ने वैक्सीन लिया, उसके बाद स्नेहा और प्रिया राज को वैक्सीन दिया गया. तीनों छात्राओं ने वैक्सीन लेने के बाद खुद को सहज बताया, और सभी योग्य छात्र- छात्राओं से वैक्सीन लेने की अपील की. छात्राओं ने बताया, कि वैक्सीन लेने से उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. अब वे स्कूल भी जा सकेंगी और ऑफलाइन क्लास भी कर सकेगी. पहले दिन वैक्सीन लेने पहुंचे छात्र- छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरियल मार्डी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संगीता केरकेट्टा, डॉ चंदन कुमार, बीपीएम रवि मिश्रा व अस्पताल मैनेजर संजीत रॉय समेत अन्य उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर