सरायकेला/ Pramod Singh उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला के तत्वाधान मे आगामी 29 मार्च से 31 मार्च तक तीन दिवसीय उड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सरायकेला के पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में उड़िया कलाकारों की एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता गोलक बिहारी पति ने की.


बैठक में उत्कल युवा मंच, उत्कलमणि आदर्श पाठागार एवं गणपति ओपेरा के कलाकार शामिल हुए. बैठक में उक्त निर्धारित तिथि को तीन सामाजिक उड़िया नाटक का मंचन किए जाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत उत्कल युवा मंच की ओर से देवदत महांती व संदीप नंदा निर्देशित सामाजिक नाटक “केते दु: खो देबु दे रे कालिया”उत्कलमणि आदर्श पाठागार की ओर से घासीराम सतापती निर्देशित सामाजिक नाटक “लुहोरे लेखुछी नुआ कहाणि” तथा गणपति ओपेरा की ओर से सामाजिक नाटक “स्वामी दे दो सुरो दिओरो बोरो” का मंचन किए जाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में रुपेश कुमार साहू, संदीप कुमार नंदा, देवदत महांती, देवाशीष महांती, कार्तिक महांती, मनसा आचार्य, बद्री नारायण दरोगा, चंद्रशेखर बसा, वरुण कुमार साहू, राजेश आचार्य, घसीराम सतपति, शंकर सतपति, संजय पति, सुजीत पुथाल, रंजन पति, रंजीत कुमार साहू एवं संजय कर्मकार सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे.
