सरायकेला: उत्कल पुरोहित समाज की एक बैठक माजना घाट स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में रविवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता घासीराम सतपती ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुरोहित समाज का पुनर्गठन किया गया. इसके तहत घासीराम सतपती को अध्यक्ष एवं नीलकंठ षाड़ंगी को सचिव मनोनीत किया गया.


बैठक के दौरान समाज का विस्तार करते हुए आशित दास को उपाध्यक्ष, नव कुमार रथ को उपसचिव एवं पुलक सतपति एवं तुषार मिश्रा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. घासीराम सतपती ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय उत्कल पुरोहित समाज का गठन किया गया था. उस समय बालक दास को पुरोहित समाज का अध्यक्ष चुना गया था. बालक दास का स्वर्गवास हो जाने के कारण पुरोहित समाज का पुनर्गठन किया गया है. बैठक में पुलक सतपति, हरिशंकर सतपति, कुश ध्वज पति, सत्या पति, मंगल पति, संजय पति, असित दास एवं मनोज पाणिग्रही मौजूद थे.
