सरायकेला (Pramod Singh) उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं नवाचार क्रियान्वयन हेतु समग्र शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2022 -23 की विज्ञान प्रदर्शनी विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा को एक उपयुक्त मंच प्राप्त होता है.


इस प्रदर्शनी में विविध कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा कुल दस प्रदर्शनी लगाए गए. अच्युतानंद प्रधान ने वाटर अलार्म, सुभद्रा एंड ग्रुप ने वर्किंग मॉडल ऑफ किडनी, ज्योति मेलगांडी व अमृता महतो ने वाटर साइकल, शिवनाथ साहू व श्रुति चाकी ने लाइट हाउस, सुष्मिता, आशनी व अदिति ने ज्वालामुखी व सौरमंडल तथा हर्ष व लक्की ने जल संरक्षण से संबंधित प्रदर्श अवलोकनार्थ लगाए. गौरतलब है, कि विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल को प्रखंड स्तर की प्रदर्शनी में शामिल किया जाना है. इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका नूतन रानी का अहम योगदान रहा. निर्णायक मंडली में नूतन रानी और रणवीर महतो शामिल थे. मौके पर शिक्षक जगन्नाथ प्रधान,योगेंद्र महतो,श्याम लाल महतो, रेणुका महतो व भारी तादाद में अभिभावक मौजूद थे.
