राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड के मवि मुरुप परिसर में द्विदिवसीय महिला श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोर्ड के वरीय शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने कहा कि महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति में विकास कर हम एक खुशहाल समाज तथा नए भारत का निर्माण कर सकते हैं
. उन्होंने ई- श्रम पोर्टल की जानकारी देते हुए कहा 18 से 59 वर्ष के कृषि श्रमिक, दैनिक ठेका श्रमिक,अप्रवासी, घरेलू तथा निर्माण कार्य में लगे मजदूर अपना निबन्धन निःशुल्क कर सकते हैं. निबन्धन हो जाने पर उन्हें 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल एकाउंट नम्बर प्रदान किया जाता है, जिसके आधार पर श्रमिको को योजनाओं का लाभ दिया जाना है. प्रशिक्षण में उपस्थित श्री झारखंड सीमेंट प्लांट के सीएसआर प्रबंधक बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि शिक्षा की कमी के कारण महिलाएं सरकार द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हैं. बोर्ड का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यन्त उपयोगी साबित हो सकता है. मौके पर स्कूल के प्रध्यानापक श्रीकांत किस्कू, मुरुप पंचायत की पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी व कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने श्रमिको को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास प्रमाणिक, धर्मेन्द्र प्रधान, सेमल प्रामाणिक, तृप्ति प्रमाणिक, कल्पना होता, रीना महतो, तारा महतो, शांति बेरा व मीरावती महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.