सरायकेला/ Pramod Singh दो साल से सरायकेला महिला थाना की पुलिस जिस कैशर अली (26) को तलाश रही थी वह थाना से कुछ ही दूरी पर राजबांध में नाम बदलकर रह रहा था. सोमवार को भेद खुलने पर पुलिस केशर को पकड़ कर थाना ले गई.


मिली जानकारी के अनुसार कैशर अली सरायकेला थाना अंतर्गत कमलपुर गांव का रहने वाला है. सात साल पहले मुसाबनी की शबनम आरा के साथ उसकी शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. दो साल पहले कैशर अली अपनी उम्र से दुगनी बड़ी पैतालीश वर्षीय पांच बच्चों की मां साजिदा खातून को लेकर भाग गया और सरायकेला के राजबांध में किराए के मकान में नाम बदलकर खुद को वर्धमान का निवासी बताकर छिपकर रह रहा था. कैशर अली के घर से गायब होने के बाद उसकी पत्नी शबनम आरा ने सरायकेला महिला थाना में मामला दर्ज कराया था. सोमवार को शबनम आरा को किसी ने कैशर अली के राजबांध में छिपकर रहने की सूचना दी. जिसके बाद शबनम आरा अपने पिता और भाई के साथ सरायकेला आकर कैशर को सजीता खातून के साथ पकड़ा और उसकी पिटाई करने लगी. घटना के बाद इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई. जिसके बाद सरायकेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैशर अली और साजिदा खातून को अपने साथ थाना ले गई. बताते चलें कि जिस महिला के साथ कैशर अली छिपकर रह रहा था उस महिला का बड़ा बेटा कैशर से भी उम्र में बड़ा है.
