सरायकेला: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 122 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामुदायिक भवन सरायकेला सभागार में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा विभाग सरायकेला द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अरवा राजकमल शामिल हुए.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी खेल पदाधिकारी ने भगवान बिरसा मुंडा के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके पाश्चात्य संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान लोक कला मंच की टीम ने देश भक्ति गीत नाट्य का प्रस्तुति दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने भगवान बिरसा मुंडा के शहादत पर चर्चा करते हुए उनके बलिदान एवं त्याग से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही. उपायुक्त ने कहा भगवान बिरसा मुंडा के कर्तव्यों से जीवन में मोटिवेशन लेना चाहिए उनसे इंस्पायर होकर आगे की पीढ़ियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए. इस दौरान उपायुक्त ने लोक कला मंच की पूरी टीम को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. वहीं टीम को आगे और भी बेहतर करने की कामना की.