सरायकेला: उत्कलमणि आदर्श पाठागार के नाटक भवन में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि मनाई गई. क्लब के अध्यक्ष भवानी शंकर कवि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. शंकर कवि ने कहा आजादी बहुत मुश्किल से मिली है. इसके लिए कई शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होने कहा कि गांधी जी सद्भाव, शालीनता, सहिष्णुता व अहिंसा के प्रतिमूर्ति थे. वे विश्व में महामानव के अवतार थे. उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक ने कहा कि आज के दिन ही सत्य, अहिंसा व प्रेम के मसीहा को क्रूर काल ने दुनिया से छीन लिया. बीसवीं सदी की दुनिया का अस्तित्व गांधी जी के बिना अधूरा रहेगा. मौके पर उपाध्यक्ष जनरल सेक्रेटरी जलेश कवि, सह सचिव पवन कवि एवं वरिष्ठ सदस्य, चंद्रशेखर कर, काशीनाथ साहू, अनूप कुमार रथ, दयानंद सारंगी, सुकलाल महंती, काशीनाथ कर, दिलीप कवि, पिनायक सारंगी, कवि प्रसाद आचार्य एवं अन्य उपस्थित रहे.

