सरायकेला: थाना अंतर्गत राधा स्वामी सत्संग के पीछे खरकाई नदी के किनारे से बीते गुरुवार की सुबह क्षत- विक्षत अवस्था में बरामद आदिवासी युवती संजना हांसदा के शव मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवती के प्रेमी ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म से इनकार किया है.

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि मीडिया में भ्रामक खबरें प्रकाशित किए जाने के कारण परिजन आक्रोशित हुए हैं उनकी आड़ में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं जो गलत है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. हां युवती की हत्या जरूर हुई है जो उसके प्रेमी ने की है. प्रेमी के पास से युवती का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन दोनों के बीच नोक- झोंक हुई थी. युवक- युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, मगर युवती इसके लिए तैयार नहीं थी. जिससे आवेश में आकर युवक ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को घसीट कर घटना स्थल से थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया था. पूछताछ के क्रम में उसने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. इसमें कहीं से भी दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है.
मालूम हो कि मंगलवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में युवती के परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर सरायकेला- कांड्रा मार्ग जाम कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की हत्या में एक नहीं और भी लोग शामिल हैं. पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है. वहीं एसपी ने ऐसे किसी भी घटना से इंकार किया है. उन्होंने राजनीति करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए मामले को तूल देने से परहेज करने की नसीहत दी है.
