सरायकेला/ Pramod Singh टाउन हॉल में आयोजित की जा रही “नेशनल हो यूथ मीट दोकोल- 2024” का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पद्मश्री जानुम सिंह मुंडा, विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव बुड़िउली, तीरंदाजी कोच महर्षि महेंद्र सिंकु, रीता संवैया, रमेश पाड़ेया, एसीडीओ बिजली विभाग सरायकेला संजय संवैया, दीपक तुबिद, कृष्णा दिग्गी, गौरव चंद्र चातर एवं टुपरा सुंडी उपस्थित थे.
इस अवसर पर “अगले 10 वर्षों में हो समाज को कैसा देखना चाहते हैं” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. पारंपरिक वेशभूषा, संस्कृति और दस्तूर का संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया. जिसमें विषय वस्तु विशेषज्ञ के तौर पर दीपक तुबिद, संजीव कुमार बिल्ली, कृष्णा दिग्गी एवं संजय संवैया मौजूद रहे.
कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष सावन सोय, सचिव मनोज सोय, कोषाध्यक्ष कैलाश देवगम, संरक्षक डॉ बबलू सुंडी, बबलू सोय, विष्णु बानरा, साधु बानरा, सूरज सोय, सलेन सोय, मनोज हेंब्रम, वीर सिंह सीजूई, सुरेश हेंब्रम, देव चरण बानरा, राजू राज बुड़िउली, गणेश गागराई, झारखंड बोदरा, रानी जामुदा, ललिता सामड, चंद्रशेखर सोय, फूलमती सामड, विशाल संवैया एवं सुंदर बानरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.