RAJNAGAR आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में आगामी 30 एवं 31 अक्टूबर को राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव-सह-दियुरि सम्मेलन चाईबासा में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए प्रचार-प्रसार टीम ने चाईबासा एवं सरायकेला- खरसावां जिला के केलुगोट, तुमुंग, बिदरी एवं केन्दमुन्डी पंचायत के विभिन्न गावों में प्रचार- प्रसार अभियान चलाया. युवा महोत्सव-सह-दियुरि सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दियुरिगण एवं समाज के लोगों को निमंत्रण दिया गया. प्रचार- प्रसार टीम का नेतृत्व कर रहे आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. बबलू सुंडी ने बताया, कि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के प्रतिनिधियों के साथ भाषा, कला-संस्कृति, सभ्यता एवं पर्व-त्योहारों के परंपरागत संस्कारों पर राष्ट्रीय स्तर पर संवाद होगा. कार्यक्रम के माध्यम से समाज के युवा पीढ़ी के बीच सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा समाज के दियुरि व मानकी- मुण्डा के साथ समन्वय बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर समाजहित में रणनीति तैयार किया जाएगा. इस प्रचार प्रसार टीम ने समाज में हो रहे अपराधिक घटनाएं जैसे बलात्कार, हत्या, नशाखोरी, भूमि-विवाद, डायन-अंधविश्वास तथा चोरी- डकैती इत्यादि को लेकर ग्रामीणों के साथ साझा किया. इसपर नियंत्रण हेतु आंतरिक बुराईयों- विसंगतियों को मिटाने के लिए विभिन्न राज्य के सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक चेतना अभियान के चलाने में सहयोग करने के लिए अपील किया गया. कार्यक्रम में कोविड-19 का पालन कर मास्क पहनने तथा सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी देकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अनुरोध किया गया. इस अभियान में महासभा महासचिव यदुनाथ तियु, युवा महासभा केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बबलु सुंडी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सरना फिल्म के प्रोड्युसर सावन सोय, कुजू पंचायत की मुखिया जयश्री तियु, शंकर सिदु, हो फिल्म कलाकार राज पूर्ति, तुराम हेम्ब्रम, डॉक्टर हेम्ब्रम, कैलाश महतो एवं युवा महासभा के कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
Saturday, November 23
Trending
- ichagarh-counting-breaking ईचागढ़: झामुमो की सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएलकेएम के तरुण महतो से 333 मतों से आगे
- chaibasa-counting-breaking चाईबासा: पहले राउंड की गिनती के बाद चाईबासा से दीपक बिरुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचु से आगे
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार