RAJNAGAR आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में आगामी 30 एवं 31 अक्टूबर को राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव-सह-दियुरि सम्मेलन चाईबासा में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए प्रचार-प्रसार टीम ने चाईबासा एवं सरायकेला- खरसावां जिला के केलुगोट, तुमुंग, बिदरी एवं केन्दमुन्डी पंचायत के विभिन्न गावों में प्रचार- प्रसार अभियान चलाया. युवा महोत्सव-सह-दियुरि सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दियुरिगण एवं समाज के लोगों को निमंत्रण दिया गया. प्रचार- प्रसार टीम का नेतृत्व कर रहे आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. बबलू सुंडी ने बताया, कि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के प्रतिनिधियों के साथ भाषा, कला-संस्कृति, सभ्यता एवं पर्व-त्योहारों के परंपरागत संस्कारों पर राष्ट्रीय स्तर पर संवाद होगा. कार्यक्रम के माध्यम से समाज के युवा पीढ़ी के बीच सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा समाज के दियुरि व मानकी- मुण्डा के साथ समन्वय बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर समाजहित में रणनीति तैयार किया जाएगा. इस प्रचार प्रसार टीम ने समाज में हो रहे अपराधिक घटनाएं जैसे बलात्कार, हत्या, नशाखोरी, भूमि-विवाद, डायन-अंधविश्वास तथा चोरी- डकैती इत्यादि को लेकर ग्रामीणों के साथ साझा किया. इसपर नियंत्रण हेतु आंतरिक बुराईयों- विसंगतियों को मिटाने के लिए विभिन्न राज्य के सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक चेतना अभियान के चलाने में सहयोग करने के लिए अपील किया गया. कार्यक्रम में कोविड-19 का पालन कर मास्क पहनने तथा सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी देकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अनुरोध किया गया. इस अभियान में महासभा महासचिव यदुनाथ तियु, युवा महासभा केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बबलु सुंडी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सरना फिल्म के प्रोड्युसर सावन सोय, कुजू पंचायत की मुखिया जयश्री तियु, शंकर सिदु, हो फिल्म कलाकार राज पूर्ति, तुराम हेम्ब्रम, डॉक्टर हेम्ब्रम, कैलाश महतो एवं युवा महासभा के कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
Tuesday, January 21
Trending
- jamshedpur-mtmh-employees-union-election जमशेदपुर: मेहरबाई टाटा मेमोरियल इम्पालाईज यूनियन की आम सभा संपन्न, सातवीं बार राकेश्वर पाण्डेय बने अध्यक्ष; बीके डिंडा चुने गए महामंत्री
- chandil-birigoda-tusu-melaचांडिल: बिरीगोड़ा टुसू मेला में उमड़ा लोगो का जनसैलाब; विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
- kharsawan-akarhini-blood-donation-camp खरसावां: आकर्षणी में स्वैच्छिक मेगा रक्तदान शिविर 22 को; तैयारी जोरों पर
- kuchai-helth-fair कुचाई: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, 508 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
- khuntpani-swasthya-mela खूंटपानी: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 22 जनवरी को, तैयारी जोरों पर
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर