कांड्रा/ Bipin Varshney टाटानगर- चक्रधरपुर रेल खंड पर गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच स्थित बीरबांस रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार सुबह 8:30 बजे के करीब सूरज लॉजिस्टिक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी राजेश मंडल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन के आगे कूदने से पहले राजेश मंडल की किसी अन्य युवक से बहस हो रही थी. इसी बीच जैसे ही ट्रेन उनके नजदीक पहुंची अचानक राजेश मंडल पोल संख्या 268/7 के पास रेलवे ट्रैक पर कूद पड़ा.


दुर्घटना में उसका सिर कट कर लगभग 30 फीट दूर जा गिरा. मृतक का बायां हाथ भी कट गया. आत्महत्या से पहले मृतक जिस युवक से बात कर रहा था वह मौके से फरार हो गया. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है. मामले की सूचना समाजसेवी सह बीजेपी के प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत बारिक ने तत्काल सीनी रेलवे स्टेशन एवं सरायकेला पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल सीनी ओसी अमोल घोष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.
मृतक के बारे में जब कंपनी से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने सिर्फ उसका नाम राजेश मंडल और पता कोलकाता का बताया. इससे ज्यादा कुछ भी जानकारी देने में कंपनी प्रबंधन ने असमर्थता व्यक्त की. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. वहीं सरायकेला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Reporter for Industrial Area Adityapur