सरायकेला (Pramod Singh) जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सीसीआर के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
विज्ञापन
बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल एवं यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कर हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं. साथ ही अपना व अन्य लोगो के जान की रक्षा की जा सकती है. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, अभियांत्रिकी विशलेषक आशुतोष कुमार सिंह व तकनीकी सहायक घृत कुमार समेत पुलिस टीम शामिल थी.
विज्ञापन