सरायकेला: जिले के प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत ने सोमवार से नई परंपरा की शुरुआत की है. उनकी अध्यक्षता में किसी बैठक की तस्वीर लेने से रोक लगा दी गई है. कारण क्या है वही जानें. या तो उन्हें मीडिया से डर लगता या मीडिया उन्हें पसंद नहीं है.
दरअसल सोमवार को टाटा स्टील से स्क्रैप की चोरी को रोकने एवं विधि- व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक रखी गई थी. इसकी अध्यक्षता स्वयं प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत ने की. इसमें एसडीपीओ समीर सवैया, एसडीओ सदानंद महतो ने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह एवं गम्हरिया थाने से आए सुनील कुमार सिंह शामिल हुए. जैसे ही पत्रकरों ने बैठक की तस्वीर लेनी चाही उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि इससे कंस्ट्रेंट भंग होगा. बैठक के बाद जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक में कंसंट्रेट कर पाने में दिक्कत होती इसलिए पत्रकारों को रोका गया. ऐसे में यह बैठक कितना कारगर होगा इसमें संदेह है.
हालांकि बाद में जब सभी चले गए तब एसडीओ ने बताया कि शिकायत मिली है कि टाटा स्टील के स्क्रैप को चोरी किया जाता है एवं विभिन्न स्थानों में भेजा जाता है, जिसमें विधि- व्यवस्था भंग होने की संभावना होती है और इस तरह के कई मामले पूर्व में हो चुके हैं, जिसे लेकर टाटा स्टील के प्रबंधन के साथ एवं प्रशासन के निर्धारित पदाधिकारी के साथ बैठक की गई है. जिसमें बेसिक चीजों को चिन्हित किया जा रहा है एवं मूल रूप से समस्या को समाप्त करने के लिए गहन बैठक की गई है. बताया गया कि बैठक में टाटा स्टील के भी पदाधिकारी गण मौजूद थे.