सरायकेला (Pramod Singh) दुगनी स्थित विद्यालय में गम्हरिया टू के प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की एक बैठक की गई. जिसमें गम्हरिया टू प्रखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का सर्वसम्मति से गठन किया गया. जिला स्तरीय टीम के विजय लेंका, गोदाधर महतो एवं दिनेश सिंह देव की उपस्थिति में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें बिक्रम सहदेव को प्रखंड अध्यक्ष, बलराम महतो को उपाध्यक्ष, ममता मुखी को सचिव एवं नयन बनर्जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में प्रखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक मौजूद रहे.
प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के राजनगर प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
राजनगर के बीआरसी प्रांगण में राजनगर प्रखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से राजनगर प्रखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का गठन किया गया है. जिसमें गन्सा मुर्मू को अध्यक्ष, मायारानी महतो को उपाध्यक्ष, घासीराम को सचिव एवं किरन माला महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर संकुल स्तर पर संघ के विस्तार का निर्देश दिया गया.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन