सरायकेला/ Pramod Singh रविवार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास कांड्रा- चाईबासा रेल मार्ग पर मुंडाटांड़ आउटर के समीप एक बोगी से दूसरे बोगी में जा रहे 53 वर्षीय दुर्योधन सिंह नामक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधेड़ को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्योधन सिंह ओडिसा के जीमजोरी गांव के निवासी हैं. रविवार को बहलदा रोड से राउरकेला एक्सप्रेस से राउरकेला जा रहे थे. इसी क्रम में वे सीनी जंक्शन के समीप मुंडाटांड़ आउटर पर जब ट्रेन रुकी तो वे ट्रेन से नीचे उतरकर दूसरी बोगी में जाने लगे. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और वे ट्रेन की चपेट में आ गए और घायल हो गए. घटना के बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई जिसके बाद रेलवे पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया.