सरायकेला: सूबे के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के गृह जिले में सड़क हादसों का रिकॉर्ड चौंकाने वाला है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 से लेकर 20 जून 2023 के बीच कुल 211 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 87 लोगों की मौत हुई है. जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं मामूली रूप से घायल होने वालों की संख्या 47 है. मतलब हर 36 घंटे में एक मौत जिले की सड़कों पर हुई है.
इससे साफ समझा जा सकता है कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था कितनी चाक-चौबंद है. भले राजस्व संग्रह के मामले में जिले का प्रदर्शन अव्वल बताया जाता है, मगर सड़क सुरक्षा के नाम पर जिले का रिकॉर्ड फिसड्डी साबित हो रहा है. चिंता वाली बात यह भी है कि सूबे के परिवहन मंत्री का यह गृह जिला है. जहां परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो चुका है. जिले के ट्रैफिक प्रभारी हों या परिवहन अधिकारी किसी को इसकी चिंता नहीं कि सड़क सुरक्षा को सड़क पर कैसे अमल कराया जाए. नतीजतन जो आंकड़े सामने आए हैं वह काफी डरावने हैं. समय रहते यदि इस पर नकेल नहीं कसा गया तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी खतरनाक हो सकता है.