सरायकेला: बुधवार से टाटा- कांड्रा एक्सप्रेस वे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल का ड्राई रन शुरू हो गया है. आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक से इसका विधिवत शुरुआत किया गया. मालूम हो कि जेडएफ ग्रुप की ओर से सीएसआर के तहत आकाशवाणी चौक से लाल बिल्डिंग चौक तक ट्रैफिक सिग्नल इंस्टॉल किया गया है. वैसे इसका औपचारिक उद्घाटन अगले महीने किया जाएगा.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. ड्राई रन शुरू होने से लोगों को इसकी जानकारी भी होगी और जाम से निजात भी मिलेगा. शुरुआती दौर में ट्रैफिक पुलिस राहगीरों को मदद करेंगे उसके बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई जाएगी. उन्होंने राहगीरों से यातायात नियमों का पालन करते हुए नए व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है. इस अवसर पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कंपनी के अधिकारी और सेवानिवृत्त डीएसपी अरविंद कुमार के साथ ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे.
