कांड्रा (Bipin Varshney) होली के मद्देनजर सरायकेला ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिले के सभी ट्रैफिक चेक पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है.सोमवार को कांड्रा थाना अंतर्गत टोल ब्रिज के समीप ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान दोपहिया और चारपहिया के साथ बड़े वाहनों की भी जांच की गई. चालकों का जांच ब्रीथ एनालाइजर से किया गया, कि वे शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों डीसी ने जिले के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिले के मुख्य चौक चौराहों तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाते हुए हर थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दी गई है.
video
