सरायकेला: जिले की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान केवल प्रभारी के कंधे है. उसपर यदि वीआईपी मूवमेंट हो गया तो पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ही भगवान भरोसे रहेगी. इस संबंध में जिला ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सारे अधिकारी एवं जवान चुनावी ड्यूटी पर भेजे गए हैं. वरीय अधिकारियों से कुछ होमगार्ड के जवानों की मांग की गई है, उम्मीद है एक दो दिनों में जवान उपलब्ध हो जाएगी.
विज्ञापन
आपको बता दें कि जिले की सड़कों पर ट्रैफिक का अत्यधिक भार होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. मौतें भी हो रही है. आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक हर दिन लग रहे जाम को नियंत्रित करनेवाला कोई नही है. ऐसे में कह सकते हैं कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. सड़क पर चलने के दौरान सावधानी बरतें अन्यथा कभी भी आप हादसे के शिकार हो सकते हैं.
विज्ञापन