सरायकेला: जिले में यातायात नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने और सख्त जांच के बावजूद लोग नियमों का पालन करने से बच रहे हैं. नतीजतन, यातायात पुलिस ने बीते दस दिनों में ही 9 लाख 24 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

इस अवधि में सबसे अधिक मामले बिना सीट बेल्ट कार चलाने से जुड़े सामने आए, जिसमें 323 वाहन चालकों का चालान काटा गया. इसके अलावा, 168 वाहन बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के पाए गए, जबकि 127 मामलों में लोगों ने प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन किया. वहीं, 78 वाहन चालक बिना इंश्योरेंस, 51 लोग बिना हेलमेट और 49 लोग मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाते पकड़े गए. इसके अलावा, 14 वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए मिले.
नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: ट्रैफिक प्रभारी
यातायात प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालकों को चाहिए कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और सभी जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें.
होली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राइव
इधर एसपी के निर्देश पर बुधवार को जिले के अलग- अलग चेकपोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाते हुए कुल 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि होली को लेकर विशेष निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई. अगले तीन दिनों तक सभी ट्रैफिक पोस्ट पर विशेष रूप से कर्मियों की तैनाती की गई है.
