सरायकेला: जिले के उपायुक्त एवं एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों के किनारे खड़े अवैध पार्किंग वाहनों से शनिवार को 90.07 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. इस दौरान कोलाबिरा और दुगनी स्थित आरकेएफएल प्लांट के बाहर मुख्य सड़क पर खड़े भारी वाहनों से विभाग ने जुर्माना वसूला.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सड़कों पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाए जा रहा है. उन्होंने बताया कि रामाकृष्ण फोर्जिंग प्लांट प्रबंधन को बार–बार निर्देश देने के बाद भी उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की जा रही है. शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान सरायकेला- कांड्रा मार्ग के कोलाबीरा और दुगनी स्थित रामाकृष्ण फोर्जिंग प्लांट के यूनिटों में बाहर से आने वाले वाहन अवैध रूप से पार्किंग पाए गए. जिनसे 90 हजार 7 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. साथ ही उक्त कंपनी के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.