आदित्यपुर: सरायकेला जिले की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन दिखानाj शुरू कर दिया है. गुरुवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- कांड्रा रोड पर अवैध रूप से रोड किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इस दौरान डिलीवरी करने के बाद उत्कल महिंद्रा शो रूम के पास खड़े कंटेनर (एचआर 55एक्यू 1205) पर लाल पर्चा चस्पा किया गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चेतावनी के बावजूद महिंद्रा शोरूम में आने वाली गाड़ियों से भरा कंटेनर मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया जाता है. उसे कई बार मुख्य मार्ग से हटाकर वाहन लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद शोरूम द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. निर्धारित समय तक अगर विभाग में फाइन जमा नहीं किया जाता है तो उसके मालिक को कोर्ट में फाइन जमा करना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि आए दिन मेन रोड पर बड़े वाहनों की पार्किंग से हो रहे हादसे के कारण यह अभियान चलाया गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. वैसे आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान का क्या असर होता है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के कार्रवाई के बाद सड़कों के किनारे खड़े वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
इधर टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने सड़क पर होर्डिंग के लिए खोदे गए गड्ढों को बंद करने एवं होर्डिंग हटाए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इससे भी सड़क जाम की स्थिति होती है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.