सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार को पुलिस- प्रशासन ने संगीनों के साए में तीतिरबिला मौजा में सरायकेला- उड़ीसा मार्ग पर बाईपास का काम शुरू करा दिया है. ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैकड़ों की संख्या में फोर्स की तैनाती की है. वहीं प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ग्रामीण भी सहम गए हैं और एक बार फिर से प्रशासन के पास वार्ता का प्रस्ताव लेकर पहुंचे मगर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की एक न सुनी और उन्हें बैरंग लौटा दिया.
बता दे कि कल ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने जमकर लाठियां भांजी थी जिसमें कई ग्रामीण घायल हुए थे. वहीं प्रशासन ने सात नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इधर शनिवार को एक बार फिर से प्रशासन पूरी तैयारी के साथ तीतिरबिला पहुंची और सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया. बता दे कि इस सड़क के बनने से झारखंड से उड़ीसा मार्ग तक पहुंचने में लोगों को सहूलियत होगी. ग्रामीणों का कहना है कि बगैर ग्राम सभा से अनुमति लिए यहां काम किया जा रहा है. यह उनके पुरखों की जमीन है और यहां पारंपरिक पूजा पाठ किया जाता है. विदित हो कि उक्त सड़क का 2 साल पहले स्थानीय विधायक जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं चंपई सोरेन ने किया था. यह इलाका उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. फिलहाल जिला प्रशासन ने काम तो शुरू कर दिया है मगर तनाव बरकरार है.