चांडिल: होली के मौके पर हुड़दंगियों पर नकेल कसने और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को लेकर एसपी के निर्देश पर तिरुलडीह थाने की पुलिस द्वारा बुधवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला गया. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि होली और रमजान को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि रंग में भंग डालने वाले अथवा साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से रंगों का त्यौहार होली और रमजान का पर्व शांति और सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि संवेदनशील चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावे गली- नुक्कड़ों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. अशांति फैलाने वाले बक्से नहीं जाएंगे.

विज्ञापन