तिरुलडीह: कोल्हान डीआईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद जिस तरह से डीआईजी अजय लिंडा ने अवैध बालू के खिलाफ स्पेशल फोर्स गठित कर जिला पुलिस और बालू माफियाओं में खलबली मचा दी थी, उसके बाद लग रहा था कि जिले में अवैध बालू खनन पर लगाम लगेगा, मगर दो तीन कार्रवाई के बाद बालू माफिया अब दोहरे उत्साह से बालू खनन और उठाव में जुट गए हैं.
आलम ये है कि कार्रवाई से पहले बालू माफिया रात के अंधेरे में चोरी- छिपे बालू उठाव करते थे, मगर अब दिन के उजाले में उठाव कर रहे हैं. सरायकेला जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाव करते देखे जा सकते हैं. जहां बालू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि दिन के उजाले में बालू उठाव कर रहे हैं और विभाग चुप्पी साधे रखी है. वहीं डीआइजी द्वारा गठित टास्क फोर्स को भी बालू माफिया खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है.
Video