सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाले जुलूस के दौरान इलाके में शांति और विधि- व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस- प्रशासन की ओर से शनिवार को जिले के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया.


इसी कड़ी में तिरूलडीह थानांतर्गत ग्राम कूदा, सिरकडीह एवं चौड़ा में थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस दौरान तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने ग्रामीणों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रामनवमी पर्व मनाने तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की. साथ ही असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया कि जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस का संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर है, ताकि जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके.
