सरायकेला/ Pramod Singh पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फौज द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद देशभर में भारतीय फौज के अदम्य साहस को समर्पित “तिरंगा यात्रा” निकली जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सरायकेला में भी “तिरंगा यात्रा” निकाला जाएगा जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे.


इसकी जानकारी सरायकेला विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सनंद कुमार आचार्य ने दी. उन्होंने देशभक्त नागरिकों से इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर संकट के बादल गहराए हैं भारतीय फौज ने अपना लोहा बनवाया है. “ऑपरेशन सिंदूर” महज एक अभियान नहीं बल्कि भारतीय फौज के अदम्य साहस की एक झलक मात्र थी. इतने में ही पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए. हालांकि अभी “ऑपरेशन सिंदूर” समाप्त नहीं हुआ है. जब भी पाकिस्तान या पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत में घुसपैठ करने अथवा यहां हमला करने की कोशिश करेगा उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. यह तिरंगा यात्रा उन शहीद जवानों को समर्पित होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. यह तिरंगा यात्रा शाम चार बजे सरायकेला दुर्गा बाड़ी से निकालकर पूरे नगर का भ्रमण करेगी जिसमें हजारों- हजार की संख्या में देशभक्त शामिल होंगे.
