सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला पुराना बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से विशाल तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय भावना के उत्सव के तहत निकाली गई . इस यात्रा में पूरे सरायकेला नगर क्षेत्र से सैकड़ों लोग झंडा और बैनर लेकर शामिल रहे.
इस दौरान बच्चों युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों में भी खासा उत्साह नजर आया. कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर सीनी के छात्रों द्वारा बैंड की धुन में लोगों ने कदमताल किए. इस अवसर पर विशाल तिरंगा पूरे शहरी क्षेत्र में लहराता हुआ भ्रमण किया. जिससे पूरा सरायकेला नगर क्षेत्र तिरंगामय बना रहा. कार्यक्रम का समापन अखंड भारत संकल्प दिवस के साथ पुराना बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर के समीप भारत माता की प्रतिमा के समीप 21 आरती की थालियों के साथ भारत माता की भव्य आरती के साथ किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी कर रहे थे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली, भाजपा नेता रमेश हंसदा, नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, गणेश महंती, राजकुमार सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के प्राचार्य पार्थसारथी आचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर सिनी के प्राचार्य सत्येंद्र राम, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रतन चौधरी, आशुतोष चौधरी, हनी चौधरी, अंकित अग्रवाल, टोनी डालमिया, छऊ नृत्य कलाकार मनोरंजन साहू, ज्योति लाल साहू, अभय अग्रवाल, कृष्णा राणा, अविनाश कवि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और सरायकेला वासियों ने अपनी सहभागिता निभाई एवं राष्ट्र भावना प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच सहित कई संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव आजादी के 76 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. आजादी के दीवानों और मस्तानों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान किया. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने वीर जवानों और महापुरुषों के सम्मान के इस उत्सव विशाल तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रबुद्ध नागरिकों का आभार व्यक्त किया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन