सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हामंदा गांव में सोमवार को लगभाग दो बजे आई आंधी पानी के दौरान ठनका गिरने मनसा सरदार के 12 वर्षीय पुत्र विष्णु सरदार की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद ही इलाज के लिए बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने विष्णु सरदार को मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराह्न दो बजे के लगभग तेज गरज के साथ आंधी बारिश की संभावना बन रही थी. उधर बारिश आते देख विष्णु सरदार घर के बाहर सूखाये गए गोयठों को घर में घुसाने के लिए निकला. इस दौरान विष्णु की मां उसे खाना खाने के लिए बुला रही थी. परन्तु विष्णु ने कहा बारिश आ रही है. गोऐंठे भींग जाएंगे आप खाना परोसते रहिए. गोऐंठे घुसाने के बाद खाना खाऊंगा. मगर ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर थ. मां खाना परोसती रह गई. इधर आकाशीय बिजली ने फलभर में ही विष्णु को उसकी मां से हमेशा के लिए जुदा कर दिया. ठनका की चपेट में आकर विष्णु सरदार वहीं पर अचेत होकर गिर गया. परिजन दौड़ते हुए विष्णु के पास पहुंचे और तत्काल इलाज के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, मगर विष्णु की मौत हो चुकी थी. विष्णु चार भाई- बहनों में सबसे छोटा था. बड़ी बहन की शादी हुई है. घर में बड़ा भाई व एक बहन है. विष्णु सरदार को इस तरह से अचानक खोने से परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता- पिता एवं भाई बहनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
Exploring world