सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार की रात खारसावां में बंद पड़े अभिजीत कंपनी से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे पिकअप वैन सहित दो युवकों को दुगनी के ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्त में आए युवकों का नाम राजू यादव और गोपाल यादव बताया जा रहा है. दोनों आरआईटी के एलआईजी कॉलोनी के राहनेवाले बताए जाते हैं. हालांकि पांच अन्य मौके से भागने में सफल रहे हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुगनी एवं आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीण इन दोनों रतजगा कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार की रात लगभग 2:00 बजे के आसपास दुगनी के राम बाबा आश्रम के समीप से पिकअप वैन आते ग्रामीणों ने देखा. रोकने पर उसमें गैस सिलेंडर, कटर के साथ स्क्रैप लदा पाया. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पांच युवक भाग निकले. जबकि राजू यादव और गोपाल यादव को ग्रामीणों ने धर दबोचा. दोनों पिकअप वैन के चालक और खलासी बताए जा रहे हैं. जिन्हें ग्रामीणों ने धर दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और स्क्रैप लदे वाहन जप्त कर अपने साथ थाने ले गई. बताया जाता है कि गाड़ी में करीब 6 क्विंटल स्क्रैप लदा हुआ है. बता दे कि बंद पड़े अभिजीत कंपनी से हर दिन लाखों के स्क्रैप की चोरी हो रही है. इसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. जिले के सभी स्क्रैप माफियाओं की नजर अभिजीत कंपनी पर है, जो पुलिस के मिली भगत से रात के अंधेरे में कंपनी के पार्ट्स की चोरी करवाते हैं.